देश - विदेशराजकीयलोकसभा बातमी 2024शैक्षणिक

लंदन में CAA & NRC का विरोध करनेवाली इकरा बनी सांसद

22 दिसंबर 2019 को लंदन की सड़कों पर एक भारतीय लड़की का हाथों में बोर्ड लिए CAA & NRC का विरोध करते जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तब यह किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह लड़की 5 साल बाद देश की संसद में पहुंच जाएगी।

जी , मैं‌ नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन की बात कर रहा हूं।

इकरा की शुरुआती शिक्षा कैराना में हुई फिर उन्होंने 12वीं दिल्ली के क्वींस मेरी स्कूल से की थी। इसके बाद भारत की सबसे प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कालेज से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया।

ठहरिए, इसके बाद इंटरनेशनल लॉ एंड पालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी आफ लंदन से किया।

और इसी दौरान सीएए का विरोध-प्रदर्शन कर सुर्खियों में आ गयीं।

2022 में उनके परिवार के ऊपर सरकारी आफत आई जब ठीक चुनाव के पहले उनके भाई नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद कर दिया गया।

लंदन से वापस आई इकरा ने मोर्चा संभाला और अकेले ही प्रचार करके अपने भाई नाहिद हसन को विधानसभा में पहुंचा दिया।

अब वह संसद में बैठकर नरेंद्र मोदी के सामने दहाड़ेगी।

शेरनी इसे कहते हैं, झुंड में किसी भी धार्मिक स्थल पर तीर चलाने वाले गीदड़ होते हैं।‌ बधाई और शुभकामनाएं इकरा , इकरा शब्द को तुमने चरितार्थ किया।

Related Articles

Back to top button
bimbo togel bimbo togel