सोलापूर बातमी

ऐ हिंदुस्तान की बेटी हमे तुझ पर नाज है” लेकिन हम शर्मिंदा है.. लेकिन हम शर्मिंदा है..!

पिछले 15 दिनो मे कोलकत्ता मे एक डॉक्टर के साथ जो हादसा हुआ है उसे पुरा हिंदुस्तान शर्मिंदा है” एक डॉक्टर बेटी का रेप होता है और पुरा हिंदुस्तान आग की तरह उबल जात आहे है कलकत्ता नाही बोलकी महाराष्ट्र नही बल्की सोलापूर भी नही पुरे हिंदुस्तान में इस घटना को लेकर प्रोटेक्स किया जा रहा है” इसी सिलसिले मे आज सोलापूर के नई जिंदगी इलाके मे भारतीय मानव अधिकार परिषद और अमन ग्रुप के जाने से कलकत्ता के घटना के निषेध में कॅन्डल मार्च निकालते हुए डॉक्टर बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और साथी साथ दोषियो को सक्त सजा मिले ऐसी भावना व्यक्त किया गया” इस प्रोग्रॅम में भारतीय मानवाधिकार परिषद के जिल्हा अध्यक्ष ख्वाजा हुसेन शेख, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अबूबकर हरून सय्यद, सामाजिक कार्यकर्ते रफिक इनामदार, हाजी खासीम सय्यद, अल्ताफ कुरेशी, जहिरोद्दीन मुल्ला, मुसेफ सय्यद, जाकीर पठाण, मुजमील सय्यद, सलीम सय्यद, इरफान एरंडे, सरफराज पटेल, अब्बास मुजावर, सलीम राहे इनकी मौजूद गी थी..

Related Articles

Back to top button
bimbo togel bimbo togel