सोलापूर निधन वार्तामहाराष्ट्र
साबिक प्रिन्सिपल इसहाक बागवान सर का इंतेकाल
आज बरोज बुध (Wednesday) तारीख 7/8/24 सुबहा सादिक को हमारे सब के हरदील अझीझ उस्ताद(सर )और बेगम कमरूननिसा हाईस्कूल सोलापूर के साबिक प्रिन्सिपल इसहाक बागवान सर का इंतेकाल हुवा है .. अल्लाह ता से दुआ है के अल्लाह ताला मरहुंम इसहक बागबान सर की मगफिरत अता करे, और तमाम घर वालो को सबर जमील अता करे… घर का पत्ता: आशिर्वाद बिल्डिंग, हॉटेल नाझ के पीछे, कोंढवा खुर्द पुणे तदफिन: बाद असर के घर से निकल कर नूरानी कब्रस्तान कोंढवा खुर्द पुणे मे तदफिन होगी..